- रात को सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को गर्म पानी के साथ लेने से कब्ज की समस्या दूर होती है।
- आंखों के काले घेरों पर दूध की मलाई और खीरे का रस लगाने से काले घेरे साफ होते हैं।
- रोज़ाना सुबह खाली पेट और दिन में तीन बार आंवले चबाकर खाने और आंवले का मुरब्बा खाने से आंखों की रोशनी तेज़ होती है और चश्मा भी उतर जाता है।
- छोटी हरड़ को चूसें और उससे बनने वाली लार को मुंह और जीभ के छालों पर लगाने से छालों से राहत मिलती है।
- अगर पसीना ज्यादा आता है, तो खाने में नमक की मात्रा कम कर दीजिये।
- पेट में कीड़े ख़त्म करने के लिए रात में कलौंजी को पानी में उबालकर इसका पानी पियें, पेट के कीड़े ख़त्म हो जायेंगे।
- गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से पुरानी खांसी ठीक हो जाती है।
- होंठो पर कच्चा दूध लगाने से होठों का कालापन दूर होता है।
- मेथी के दानों को एक गिलास पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह पानी को छानकर रख लें। पानी का सेवन हर घंटे में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में करें। वायरल फीवर से आराम मिलेगा।
- अमरुद की चार से पांच नई कोमल पत्तियों को पीस लें और उसमें थोड़ा काला नमक मिलाकर खाने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है।
हम अक्सर अपने बजुर्गों से विभिन्न प्रकार की विमारियों, व्याधियों तथा अन्य प्रकार के शारीरिक तथा मानसिक रोगों के लिए विभिन्न प्रकार के सम्पूर्णतः देसी नुस्खों के वारे में सुनते रहे हैं। उचित विधि विधान से इन नुस्खों को अपनाने पर यह पूर्णतः कारगर सावित होते हैं। हम यहां विभिन्न जगहों पर वर्णित विभिन्न प्रकार के नुस्खों को वताने का प्रयास करेंगे, उन्हें आजमाना पूर्णतः आपके विवेक पर निर्भर करता है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि किसी भी प्रकार के गंभीर रोग या समस्या के लिए चिकित्स्क की सलाह अवश्य लें।
रविवार, 16 अगस्त 2020
बड़े काम के नानी/दादी मां के नुस्खे - भाग 2
सदस्यता लें
संदेश (Atom)