रविवार, 16 अगस्त 2020

बड़े काम के नानी/दादी मां के नुस्खे - भाग 2

  1. रात को सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को गर्म पानी के साथ लेने से कब्ज की समस्या दूर होती है।     
  2. आंखों के काले घेरों पर दूध की मलाई और खीरे का रस लगाने से काले घेरे साफ होते हैं। 
  3. रोज़ाना सुबह खाली पेट और दिन में तीन बार आंवले चबाकर खाने और आंवले का मुरब्बा खाने से आंखों की रोशनी तेज़ होती है और चश्मा भी उतर जाता है। 
  4. छोटी हरड़ को चूसें और उससे बनने वाली लार को मुंह और जीभ के छालों पर लगाने से छालों से राहत मिलती है।
  5. अगर पसीना ज्यादा आता है, तो खाने में नमक की मात्रा कम कर दीजिये। 
  6. पेट में कीड़े ख़त्म करने के लिए रात में कलौंजी को पानी में उबालकर इसका पानी पियें, पेट के कीड़े ख़त्म हो जायेंगे। 
  7. गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से पुरानी खांसी ठीक हो जाती है। 
  8. होंठो पर कच्चा दूध लगाने से होठों का कालापन दूर होता है।
  9. मेथी के दानों को एक गिलास पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें और  सुबह पानी को छानकर रख लें। पानी का सेवन हर घंटे में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में करें। वायरल फीवर से आराम मिलेगा। 
  10. अमरुद की चार से पांच नई  कोमल पत्तियों को पीस लें और उसमें थोड़ा काला नमक मिलाकर खाने से  जोड़ों के दर्द से राहत मिलती  है। 

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बड़े काम के नानी/दादी मां के नुस्खे - भाग 1

  1. आम के ताज़े पत्तों को एक गिलास में उबाल लें और रात  भर उसको ऐसे ही छोड़ दें। सुबह पानी को कपड़े से छान लें और खाली पेट पी लें। ऐसा कुछ दिन करने से डायबिटीज के मरीज़ों को रहत मिलेगी। 
  2. करेले के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है । 
  3. तुलसी के रस में चीनी मिलाकर सेवन करें। चक्कर आना  बंद हो जायेंगे।
  4. रोजाना आंवले या सेब के मुरब्बे का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा। 
  5. मिसरी को बारीक पीसकर उसमें कपूर मिलाकर मुँह के छालों पर लगाएं। इससे मुँह के छालों से आराम मिलेगा। 
  6. अजवायन के चूर्ण में गुड़ मिला खाने से पेट के कीड़ों की समस्या से निजात मिलती है।  
  7. अगर आँखों में थकाबट जैसा मेहसूस हो रहा हो तो रुई के फाहे को गुलाबजल में भिगो कर आँखों पर रखें। 
  8. गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से पैर की फटी एड़ियों में राहत मिलती है। 
  9. आँखों के नीचे काले घेरों को दूर करने के लिए बादाम के तेल से मसाज करें। 
  10. शहद में निम्बू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा मुलायम व चमकदार होती है।