- आम के ताज़े पत्तों को एक गिलास में उबाल लें और रात भर उसको ऐसे ही छोड़ दें। सुबह पानी को कपड़े से छान लें और खाली पेट पी लें। ऐसा कुछ दिन करने से डायबिटीज के मरीज़ों को रहत मिलेगी।
- करेले के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है ।
- तुलसी के रस में चीनी मिलाकर सेवन करें। चक्कर आना बंद हो जायेंगे।
- रोजाना आंवले या सेब के मुरब्बे का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा।
- मिसरी को बारीक पीसकर उसमें कपूर मिलाकर मुँह के छालों पर लगाएं। इससे मुँह के छालों से आराम मिलेगा।
- अजवायन के चूर्ण में गुड़ मिला खाने से पेट के कीड़ों की समस्या से निजात मिलती है।
- अगर आँखों में थकाबट जैसा मेहसूस हो रहा हो तो रुई के फाहे को गुलाबजल में भिगो कर आँखों पर रखें।
- गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से पैर की फटी एड़ियों में राहत मिलती है।
- आँखों के नीचे काले घेरों को दूर करने के लिए बादाम के तेल से मसाज करें।
- शहद में निम्बू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा मुलायम व चमकदार होती है।
हम अक्सर अपने बजुर्गों से विभिन्न प्रकार की विमारियों, व्याधियों तथा अन्य प्रकार के शारीरिक तथा मानसिक रोगों के लिए विभिन्न प्रकार के सम्पूर्णतः देसी नुस्खों के वारे में सुनते रहे हैं। उचित विधि विधान से इन नुस्खों को अपनाने पर यह पूर्णतः कारगर सावित होते हैं। हम यहां विभिन्न जगहों पर वर्णित विभिन्न प्रकार के नुस्खों को वताने का प्रयास करेंगे, उन्हें आजमाना पूर्णतः आपके विवेक पर निर्भर करता है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि किसी भी प्रकार के गंभीर रोग या समस्या के लिए चिकित्स्क की सलाह अवश्य लें।
मंगलवार, 28 जुलाई 2020
बड़े काम के नानी/दादी मां के नुस्खे - भाग 1
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें