- बेसन में थोड़ी सी मलाई और निम्बू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को आधा घंटा चेहरे पर लगाकर रखें और बाद में धो लें। इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं।
- चाय की पत्ती एक चम्मच फांक कर ऊपर से ठंडा पानी पी लें। एक बार में प्रयोग करने से दस्त बंद हो जाते हैं।
- आधा कप चाय और आधा कप पानी मिलाकर पीने से भी दस्त बंद हो जाते हैं।
- इलायची का पेस्ट बनाकर माथे पर लगाने से सिर दर्द में तुरंत आराम मिलता है।
- एक गिलास पानी में थोड़ी सी गिलोय और 2-3 इलायची डालकर उबाल लें और काढ़ा बनाकर पियें, इससे बुखार से आराम मिलेगा।
- कपूर को बारीक इस कर अंगुली से दांत पर लगाने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है।
- लहसुन की 10-12 कलियों को सरसों के 250 ग्राम तेल में डालकर उबालें। कलियों के काला हो जाने पर उसे छान लें। इसमें एक चम्मच खाने का नमक मिलाकर रखें। इस तेल से मालिश करने से खुजली जड़ से ख़त्म हो जाती है।
- गर्म पानी में हींग मिलाकर पीने से पेट साफ रहता है।
- यदि शरीर में कहीं पर गुम चोट लग जाए या नकसीर आए तो बर्फ की सिंकाई बहुत फायदेमंद होती है।
- चावल के आते में शुद्ध शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की चमक बढ़ती है।
- अगर आपके सर में दर्द रहता है तो तीन चम्मच आधा चम्मच सरसों के बीज का पाउडर मिलाकर नाक पर लगएं। ये आयुर्वेद का रामबाण इलाज है, इससे सर दर्द गायब हो जाएगी।
- गर्म देशी घी में कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर रोटी के साथ सेवन करने से ज़ुकाम ठीक हो जाता है।
- अलसी के बीजों के साथ दो अखरोट लेने से जोड़ों के दर्द से आराम मिलता है।
- शहद और दालचीनी के पाउडर का पेस्ट बनाकर रोटी के साथ खाने से धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होता और दिल के दौरे की सम्भावना कम होती है।
हम अक्सर अपने बजुर्गों से विभिन्न प्रकार की विमारियों, व्याधियों तथा अन्य प्रकार के शारीरिक तथा मानसिक रोगों के लिए विभिन्न प्रकार के सम्पूर्णतः देसी नुस्खों के वारे में सुनते रहे हैं। उचित विधि विधान से इन नुस्खों को अपनाने पर यह पूर्णतः कारगर सावित होते हैं। हम यहां विभिन्न जगहों पर वर्णित विभिन्न प्रकार के नुस्खों को वताने का प्रयास करेंगे, उन्हें आजमाना पूर्णतः आपके विवेक पर निर्भर करता है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि किसी भी प्रकार के गंभीर रोग या समस्या के लिए चिकित्स्क की सलाह अवश्य लें।
रविवार, 25 अप्रैल 2021
बड़े काम के नानी/दादी मां के नुस्खे - भाग 3
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें